सबसे जरूरी कार्य क्या है ? | Most Important Task
सबसे जरूरी कार्य क्या है ?
एक साधू के पास बहुत सारे सिष्य थे | साधू ने सबोको कुछ न कुछ काम के लिए भेजते थे | सभी आपना काम जैसे तैसे कर कर आ जाते थे |
इस तरह से सबका शिक्षा दीक्षा पूरा हो गया | तब उस में से एक सिष्य ने गुरूजी से पूछा कि जब मै अपने घर जाऊंगा तो सबसे पहले जरूरी काम क्या करूंगा इस तरह कि सबाल सुनकर गुरूजी ने उस सिष्य से कहा कल सुबह तुम हमारे पास आना मैं तुम्हारे सबाल का जबाब दूंगा | अगले दिन सुबह शिष्य ने गुरुजी के पास आया |
गुरूजी उसे लेकर एक तालाब में चला चला गया गुरुजी एक बड़ा लाठी लिया हुआ था जब तालाब में दोनों गहेरे पानी में गए तब गुरुजी ने शिष्य को सीर पकड़कर पानी में डूबा दिया |फिर उसका सीर उप्पर किया शिष्य जोर -जोर से साश ले रहा था और गुरुजी से पूछा आपने ऐसा क्यू किया तो गुरुजी ने हसने लगे और शिष्य से पूछा कि अभी सबसे जरूरी तुम्हे क्या महशुश हुआ शिष्य ने जाबाब दिया अभी सबसे पहेले साँस लेना जरूरी था |
तब गुरुजी ने अपने शिष्य को समझाया कि सबसे जरूरी काम अपने घर परिबार के लिए होता है | उस में सबसे पहेले आपात कालीन दुर्घटनाए होता है
जैसे –परिबार के किसी सदश्ये का बीमार होना , पाँव टूट जाना आग लग जाना साप, कुत्ता , बील्ली , का काट लेना या फिर कोई हिन्षक और जहरीला कीड़ा काट लेना और घर का आबश्यक बस्तु जैसे – खाने पिने का सामान आदि सबसे जरूरी काम में से एक होता है |
Post A Comment:
0 comments: