Pushpam Abhishek is a Software & web developer and designer who specializes in back-end as well as front-end development. If you'd like to connect with him, follow him on Twitter as @pushpambhshk
कहा जाता है कि लगन में अनल का मतलब होता है। किसी बच्चे को जब लगन की आग पढ़ाई के तरफ लग जाता है तो वह बच्चा भले ही पढ़ाई में कमजोर हो वह सब पढ़ लिखकर बहुत ऊपर तक पहुंच जाता है। वह अपने जीवन में ऐसा कर जाते है कि दुनिया उनको याद करती है । हमारे यहाँ जो बड़े-बड़े वैज्ञानिक हुए हैं वह ऐसी लगन के अनल के कारण नित नया अविष्कार करते हैं। लगन में अनल अगर किसी मनुष्य को ईश्वर के तरफ लग जाए तो वह ईश्वर की प्राप्ति के लिए कभी हसता है तो कभी रोता है और अपना सबकुछ ईश्वर की प्राप्ति के लिए लगा देता है ।
जैसे मीराबाई को लगन में अनल लगा तो इस तरह का कहावत आया "जैसी लागी लगन मीरा बाई हो गई मगन वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी"। इसी तरह से जिस मनुष्य को जिस काम के लगन में आनंद लग जाता है वह बिना रुके बिना थके अपना मंजिल पा ही लेता है। इस लगन में अनल ऐसे ऐसे खिलाड़ी में दिखाई दिया है जो विकलांग होते हुए भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपना नाम कर लिए ।
इस दुनिया में लगन मैं अनल बहुत कम मनुष्य में दिखाई देता है। प्राचीन काल में ही जिस मनुष्य में लगन में अनल लगा तभी वह बड़े-बड़े महापुरुष के रूप में प्रसिद्ध हुए। तभी तो ऐसा सुंदर संसार हमे विरासत में मिली है । उन्ही महापुरुष के अचुक लगन का परिणाम ही तो है। जब आजादी की लड़ाई में देशवाशियो ने लगन हमारे देश में लगा तो हमारे शहीद भगत सिंह ,सुखदेव , राजगुरु जैसे अनेक सेनानी भी फांसी पर लटकते समय मुस्कुराते रहें । न जाने इस आजादी में हमारे देश के करीब सभी देशवासियों ने लगन लगाया और अपनी जान के परवाह न करते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया और अपने मां बहनों के गोद सुना कर अपना जान निछावर कर दिए । इस देश को आजाद कर के ही दम लिया लेकिन लगन में अनल मानवता के बचाने के लिए होना चाहिए ना कि मानवता का नाश करने के लिए ।
लगन से काम करने वाले अनेक लोग हमारे देश में आज भी रहते है । जैसे हमारे देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा , धीरुभाई अम्बानी , इत्यादि । इनके रस्ते में बहुत मुश्किल आई पर सब को पार करने के बाद इनलोगों ने सफलता की उचाईयों को प्राप्त किया ।
ऐसे ही हमारे देश के मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है । इन्होने अपने जीवन में बहुत सी कठनाइयो को पार कर के इस मुकाम को हासिल किया है ।
Post A Comment:
0 comments: