दाओं पे क्या लगाओगे
जीवन में कुछ कमाने के लिए गांव पर कुछ लगाना पड़ता है।
यदि मनुष्य दांव पर लगाने के लिए तैयार है वह निश्चित ही कमा लेगा
एक बार की बात है दो राजा थे एक का राज्य छोटा था दूसरे का राज्य विशाल।
दोनों में किसी बात पर विवाद चल रहा था और विवाद इतना बड़ा हो गया बड़े राज्य के राजा छोटे राज्य के राजा पर कभी भी आक्रमण कर सकते थे।
इस बात की सूचना गुप्तचरों ने राजा को दी।
इस बात को सुनकर राजा के मन में भय हुआ और उसने अपने मंत्रियों की आपात काल बैठक बुलाई।
सभी यह सोचने में लग गए कि इस आक्रमण से बचा कैसे जाए। बहुत सोचने के बाद सेनापति आ गया है और बोले महाराज की जय हो यदि आपकी आज्ञा हो तो मैं कुछ इस बारे में कहना चाहता हूं।
राजा ने कहा कहिए सेनापति जी क्या कहना चाहते हैं।
सेनापति ने कहा महाराज हमारे पास बचने का विकल्प नहीं सुझ रहा है ।यह निश्चित है उस राज्य की सेना हम से अधिक है और निश्चित रूप से आक्रमण करेंगे।
यदि मेरी माने तो उनके हमला करने से पहले क्यों ना हम हमला कर दें। क्योंकि यह निश्चित है कि वह 3 दिन के बाद हम पर आक्रमण अवश्य करेंगे।
इस वक्त के आक्रमण का उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा और हमारे जीतने की संभावना है।
राजा और सभी मंत्रियों ने सोचकर या निश्चित किया कि हम सेनापति की बातों से सहमत है और जैसा वह कहेंगे वैसा हम करेंगे।
रातो रात सेना तैयार की गई और आक्रमण की तैयारी पूरी हो गई। सभी ने जयघोष के साथ कुच कर दिया।
सेना के आगे सेनापति चल रहे थे रास्ते में एक पुल पड़ता था
सेनापति ने पूरी सेना को पुल पार करा कर पुल को आग लगा दी।
उन्होंने कहा अब जिंदगी दांव पर लग गई है अब या तो करो या मरो।
उन्होंने कहा अब तो हम वापस भी नहीं जा सकते हैं अब तो लड़ना ही पड़ेगा क्योंकि जिंदगी दांव पर लग गई है।
उन्होंने आक्रमण किया और अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया क्योंकि किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह राज्य हम पर हमला करेगा और वह बेफिक्र थे।
जब तक किसी को संभलने का मौका मिलता वह सेना को चीर कर आगे बढ़ चुके थे और जीत हासिल की।
इसलिए जीवन में कुछ कमाने के लिए कुछ ना कुछ दांव पर लगाना पड़ता है।
बिना कुछ लगाए कुछ भी हाथ नहीं आता।
जीवन में कुछ कमाने के लिए कुछ ना कुछ दांव पर तो जरूर लगाना पड़ता है।
आप बिना दांव पर लगाए मजदूर तो बन सकते हैं तंतु मालिक नहीं।
मैं जीवन का रहस्य है कि जब तक तुम किसी को कुछ दोगे नहीं तब तक उसे पाने की इच्छा नहीं कर सकते।
Post A Comment:
0 comments: